लखनऊ : लेक्चरर ने कहा पहले PM और CM के दस्तावेजों की कराएं जांच, फिर मेरे, विभाग ने जांच न कराने पर रोका वेतन
शैक्षिक दस्तावेजों के सत्यापन का शिक्षक पहले से विरोध कर रहे हैं लेकिन गुरुवार को एक अनूठा मामला सामने आया। कैंट स्थित हरिश्चंद्र इंटर कॉलेज में रसायन विषय के प्रवक्ता राम निवास ने प्राचार्य को पत्र लिख कर कहा है कि पहले प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के शैक्षिक दस्तावेजों की जांच की जाए। उसके बाद ही वह अपने दस्तावेजों की जांच कराएंगे। प्राचार्य ने डी आई ओएस को पूरे मामले की जानकारी दी है। इसके बाद डीआईओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने शिक्षक का वेतन रोके जाने का आदेश जारी किया है।
दस्तावेजों की जांच में रखी बेढब शर्तः डीआईओएस डॉ मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि शासन के आदेश पर सभी राजकीय और माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों व कर्मचारियों के शैक्षिक दस्तावेजों की जांच कराई जा रही है। कैंट स्थित हरिश्चंद्र इंटर कॉलेज के रसायन विषय के प्रवक्ता राम निवास ने दस्तावेज जमा करने से इंकार कर दिया। प्रवक्ता का पीएम और सीएम के सम्बन्ध में दिया गया बयान नियमों के विपरीत है और आचरण नियमावली का उल्लंघन है।