प्रयागराज : UP BEd Entrance Exam 2020 सछास ने कहा- इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन पर केस दर्ज हो
बीएड की प्रवेश परीक्षा में चल रहे विरोध के क्रम में छात्रनेता अजय यादव सम्राट ने कहा कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय का प्रशासन और शिक्षा मंत्री पर महामारी एक्ट के तहत केस दर्ज हो
प्रयागराज, जेएनएन। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ भवन पर 19वें दिन अनशन करने पहुंचे समाजवादी छात्रसभा के लोगों को प्रशासन ने गेट पर ही रोक दिया। इससे आक्रोशित अनशनकारी छात्र, छात्रसंघ भवन के मुख्य द्वार पर ही अनशन पर बैठ गए। इस दौरान नारेबाजी कर विरोध भी जताया गया। बीएड प्रवेश परीक्षा में फिजिकल डिस्टेंसिंग व कोविड-19 के प्रोटोकाल का उल्लंघन होने पर आक्रोश जताया। कहा कि शिक्षा मंत्री व इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन पर केस दर्ज करने की मांग कर डाली।
बीएड की प्रवेश परीक्षा में फिजिकल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन : अजय
बीएड की प्रवेश परीक्षा में चल रहे विरोध के क्रम में छात्रनेता अजय यादव सम्राट ने कहा कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय का प्रशासन और शिक्षा मंत्री के ऊपर महामारी एक्ट 2020 की धारा 2/3 तथा धारा 144, धारा 188 आइपीसी की धारा 269 और आइपीसी की धारा 270 के तहत मुकदमा दर्ज कराया जाना चाहिए। क्योंकि जिस तरह फिजिकल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 के प्रोटोकाल का उल्लंघन किया गया, उसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन और शिक्षा मंत्री जिम्मेदार हैं।
ये छात्रनेता मौजूद रहे
छात्रनेता अजय यादव सम्राट ने शिक्षा मंत्री पर महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की। इस मौके पर छात्र नेता मो. सलमान, आयुष प्रियदर्शी, नवनीत यादव, मो. अनस, शिवबली यादव, सुनील पटेल, मो. मसूद, जितेंद्र धनराज, अनीश यादव, सचिन पहलवान आदि लोग उपस्थित रहे।
इविवि छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष अखिलेश को एनएसयूआइ पूर्वी यूपी की कमान
इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष अखिलेश यादव को अब नई जिम्मेदारी मिली है। आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने अखिलेश को नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआइ) के पूर्वी उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।