प्रयागराज : UPPSC BEO परीक्षा की 'आंसर की' जारी, आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in से करें डाउनलोड
लाइव हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराज | उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) परीक्षा-2019 का आयोजन 16 अगस्त 2020 (रविवार को) हुआ जिसकी आंसर की जारी कर दी गई हैं। यूपीपीएससी के नोटिस के अनुसार, वस्तुनिष्ठ प्रकारक सामान्य अध्ययन विषय के चारों सीरीज (ए, बी, सी और डी) की प्रश्नपुस्तिकाओं की 'उत्तर कुंजी' आयोग की वेबसाइट - uppsc.up.nic.in पर 24 अगस्त तक उपलब्ध रहेगी।
आयोग ने अभ्यर्थियों को सूचित करते हुए कहा है कि छात्र प्रश्नों से उत्तर कुंजी का मिलान कर लें और यदि कोई विसंगति उन्हें प्रतीत होती है, तो इस संबंध में अपना प्रत्यावेदन सबूत के साथ प्रस्तुत करें। आपत्ति अरविन्द कुमार मिश्र, परीक्षा नियंत्रक, अतिगोपन-5 अनुभाग, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज को संबोधित करते हुए बंद लिफाफे में डाक द्वारा भेजें। अभ्यर्थी 25 अगसत को शाम 5 बजे तक आयोग के काउंटर में भी जमा करा सकते हैं। ध्यान रखें आंसर की से संबंधित 25 अगस्त 2020 तक ही स्वीकार किए जाएंगे।
*आधे से ज्यदा परीक्षार्थियों ने छोड़ दी थी परीक्षा*
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को 18 जिलों के 1127 केंद्रों पर खंड शिक्षाधिकारी भर्ती 2019 की प्रारंभिक परीक्षा कराई गई थी जिसे आधे से ज्यादा उम्मीदवारों ने छोड़ दी थी। कोरोना के कारण प्रतियोगी छात्र परीक्षा का विरोध कर रहे थे। यही वजह रही की सिर्फ 44 प्रतिशत प्रतियोगी इसमें शामिल हुए। आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि 12 से 2 बजे की पाली में आयोजित परीक्षा के लिए 528314 अभ्यर्थी पंजीकृत थे जिनमें से 233393 (44.18 प्रतिशत) शामिल हुए। प्रयागराज में औसत उपस्थिति से अधिक छात्र परीक्षा देने पहुंचे।