प्रयागराज : यूपी बोर्ड नौ और 11 के अब तक 18 फीसदी बच्चों का अग्रिम पंजीकरण
प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता | यूपी बोर्ड के 28 हजार से अधिक स्कूलों में कक्षा 9 व 11 में प्रवेश लेने वाले तकरीबन 18 प्रतिशत बच्चों का ही अग्रिम पंजीकरण वेबसाइट पर हो सका है। अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा अराधना शुक्ला की ओर से 5 अगस्त को जारी आदेश में कक्षा 9 से 12 तक के प्रवेश की आखिरी तारीख 31 अगस्त तक बढ़ा दी गई थी। प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया है कि कक्षा 9 व 11 में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के अग्रिम पंजीकरण शुल्क की सूचना और उनके विवरण 21 सितंबर तक बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करें। लेकिन मंगलवार तक कक्षा 9 में 4,81,272 और 11 में 4,57,370 कुल 9,38,370 छात्र-छात्राओं का पंजीकरण हो सका है। जो कि बोर्ड के अनुमान के मुताबिक सिर्फ 18 प्रतिशत है। पिछले साल कक्षा 9 में 29,97,106 और 11 में 23,31,267 कुल 53,28,373 बच्चों का रजिस्ट्रेशन हुआ था।
यूपी बोर्ड नौवीं-ग्यारहवीं में प्रवेश की अंतिम तिथि बीती, मात्र 9.38 लाख पंजीकरण
कम पंजीकरण को देखते हुए पंजीकरण एवं शुल्क जमा करने की तिथि बढ़ाई जा सकती है
प्रयागराज। यूपी बोर्ड की ओर से नौवीं एवं ग्यारहवीं के अग्रिम पंजीकरण में अब तक मात्र 9.38 लाख ही छात्रों ने पंजीकरण करवाया है। नौवीं, ग्यारहवीं में प्रवेश लेने वाले मात्र 18 फीसदी छात्रों ने ही पंजीकरण करवाया है। बोर्ड सचिव ने बताया कि एक सितंबर तक नौवीं में 481272 एवं ग्यारहवीं में 457098 कुल मिलाकर 938370 छात्रों ने पंजीकरण करवाया है जो कुल छात्रों का मात्र 18 फीसदी है।
बोर्ड की ओर से इससे पहले प्रवेश की अंतिम तिथि पांच अगस्त तय की गई थी। पहले चरण में कम छात्रों के प्रवेश लेने और पंजीकरण फार्म भरने से बोर्ड की सिफारिश पर शासन की ओर से नौवीं-ग्यारहवीं में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक बढ़ा दी गई थी। 31 अगस्त से एक दिन पहले शासन की ओर से इंटरमीडिएट की मान्यता पर फैसला लेने से बड़ी संख्या में छात्र प्रवेश से वंचित रह गए। अब उनके प्रवेश और पंजीकरण के लिए बोर्ड को तिथि आगे बढ़ानी पड़ सकती है।इसी प्रकार शासन की ओर से अभी तक हाईस्कूल स्तर के 350 से अधिक विद्यालयों की मान्यता पर निर्णय नहीं होने से नौवीं में प्रवेश फंसा है, इन छात्रों के प्रवेश के बाद ही पंजीकरण कराया जा सकता है। ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही शासन की ओर से नौवीं-दसवीं में प्रवेश एवं शुल्क जमा करने की तिथि बढ़ाई जा सकती है। अभी नौवीं-ग्यारहवीं में पंजीकरण की अंतिम तिथि 21 सितंबर तय की गई है।