संतकबीरनगर : कस्तूरबा के 11 शिक्षकों की नौकरी पर संकट।
संत कबीरनगर : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर शासन ने नए मानक तय कर दिए हैं। इस क्रम में कई पूर्णकालिक व अंशकालिक शिक्षक विषय विसंगति को लेकर सेवा से बाहर किए जाएंगे। जिले के सात विद्यालयों में कार्यरत 47 शिक्षकों में से 11 इसकी चपेट में आ सकते हैं। मुख्य विषय पढ़ाएंगी महिला शिक्षक कक्षा छह से आठवीं तक के सात कस्तूरबा विद्यालयों में सात वार्डेन को लेकर कुल 27 महिला शिक्षक हैं। नौ पुरुष व 11 महिला शिक्षक अंशकालिक हैं। अब हिदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, सामाजिक विषय को पूर्णकालिक विषय बना दिया गया है, जबकि कला, क्राफ्ट, स्काउट व गाइड, कंप्यूटर अंशकालिक विषय हैं। शासन के निर्देश पर मुख्य विषयों का शिक्षण अंशकालिक शिक्षकों द्वारा नहीं किया जाएगा।
एडीएम ने दिया निर्देश कस्तूरबा विद्यालय में 47 शिक्षक व 41 शिक्षणेत्तर कर्मी हैं। राज्य परियोजना लखनऊ निदेशक के निर्देश पर नवीनीकरण/ समायोजन होना है। दर्जनभर शिक्षक आठ वर्ष से अधिक समय से पढ़ा रहे हैं। अब इनका विषय वार समायोजन होना है। इसके लिए अपर जिलाधिकारी संजय कुमार पांडेय ने बैठक करके जिम्मेदारों को निर्देश दिया है। नियमानुसार चल रही प्रक्रिया कस्तूरबा विद्यालयों में शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया नियमानुसार की जा रही है। मुख्य विषय पूर्णकालिक शिक्षक ही पढ़ाएंगे। इसे लेकर गंभीरता से कार्य किया जा रहा है।
सत्येंद्र कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...