प्रयागराज : राज्यस्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिए 130 आवेदन
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराज | राज्यस्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिए प्रदेश के विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों के 130 शिक्षकों ने आवेदन किया है। उच्च शिक्षा निदेशालय में इनके आवेदन पत्रों का मूल्यांकन किया जा रहा है। निर्धारित मानक के अनुसार मूल्यांकन करने के बाद इनके आवेदन पत्र शासन को भेजे जाएंगे।शासन स्तर पर गठित विशेषज्ञों की कमेटी इन 130 में से पुरस्कार के लिए नौ नाम का चयन करेंगी।इनमें से तीन शिक्षकों को सर्वोच्च सरस्वती सम्मान से नवाजा जाएगा। इनमें एक शिक्षक राज्य विश्वविद्यालय, एक राजकीय महाविद्यालय तथा एक अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालय का होगा। छह शिक्षकों को शिक्षक श्री पुरस्कार दिया जाएगा। इनमें तीन शिक्षक राज्य विश्वविद्यालय, एक राजकीय महाविद्यालय, एक शासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालय तथा एक स्ववित्तपोषित महाविद्यालय का होगा। सरस्वती सम्मान पाने वाले को तीन लाख की राशि के साथ प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। वही शिक्षक श्री पुरस्कार के तौर पर डेढ़ लाख रुपए और प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे। पांच सितंबर को शिक्षक दिवस है, इसकी पूर्व संध्या पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री इन शिक्षकों को सम्मानित करेंगे। शिक्षा निदेशालय की ओर से 25 अगस्त को राज्य शिक्षक पुरस्कार 2020 के लिए प्रदेश के विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों के शिक्षकों से 28 अगस्त तक ई-मेल पर आवेदन लिए गए थे। आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी लेने के लिए शनिवार और रविवार को छुट्टी के दिन भी निदेशालय को खोला गया था।