लखनऊ : अंतरजनपदीय तबादले की सूची 15 अक्टूबर तक
विशेष संवाददाता--राज्य मुख्यालय शिक्षकों के अंतरजनपदीय तबादले की सूची 15 अक्टूबर को जारी की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को 54,120 शिक्षक-शिक्षिकाओं के अंतरजनपदीय तबादले को मंजूरी दी है। बेसिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने तबादलों की समय सारिणी जारी कर दी है। तबादलों के लिए जिला स्तरीय समिति आपत्तियों का निस्तारण 24 से 28 सितम्बर तक करेगी।इसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी समिति के निस्तारण के बाद अध्यापकों का डाटा 29-30 सितम्बर में रीसेट करेंगे और अध्यापक इसमें 1 से 3 अक्टूबर तक संशोधन कर सकेंगे। समिति के निर्णय के बाद 4-5 अक्तूबर को अध्यापकों का डाटा लॉक कर दिया जाएगा। तबादला सूची का प्रकाशन वेबसाइट पर 15 अक्टूबर को होगा और शिक्षकों को 24 अक्तूबर तक कार्यभार ग्रहण करना होगा। कार्यभार ग्रहण करने के बाद ऑनलाइन तरीके से स्कूलों का आवंटन होगा। स्कूलों में 26 अक्तूबर तक शिक्षकों को काम संभालना होगा। इस वर्ष 28306 महिला और 25814 पुरुष शिक्षकों को तबादले का लाभ दिया जा रहा है। 54 हजार शिक्षकों में लगभग 10000 शिक्षकों ने पारस्परिक तबादला लिया है।