लखनऊ : 18 जिलों को मिले नए बीएसए, बीएसए समेत 28 अधिकारियों के तबादले किए गए, 9 बीएसए को डायट से व. प्रवक्ता के पद पर भेजा गया
विशेष संवाददाता--राज्य मुख्यालय बेसिक शिक्षा विभाग ने 18 जिलों में नए बेसिक शिक्षा अधिकारियों की तैनाती कर दी है। बीएसए समेत 28 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। 9 बीएसए को डायट से व. प्रवक्ता के पद पर भेजा गया है।इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। जगदीश शुक्ला बीएसए-महाराजगंज बीएसए-बस्ती शिवानी एडी-बेसिक, लखनऊ बीएसए, श्रावस्ती सूर्यभान व.प्रवक्ता, डायट, बलिया बीएसए, महोबाचंदना राम इंकबाल व.प्रवक्ता, डायट, मुरादाबाद बीएसए, औरैया वीरपाल सिंह व.प्रवक्ता, डायट, हापुड़ बीएसए, मथुराअम्बरीश कुमार व.प्रवक्ता, डायट, सोनभद्र बीएसए, आजमगढ़ कल्पना सिंह व.प्रवक्ता, डायट, रामपुर बीएसए, इटावा मायाराम एडी-बेसिक, प्रयागराज बीएसए, मुजफ्फर नगर राघवेन्द्र सिंह व.प्रवक्ता, डायट, आगरा बीएसए, बागपत चंद्रकेश विशेषज्ञ, एसएसए, लखनऊ बीएसए, पीलीभीत दीवान सिंह व.प्रवक्ता, डायट, फर्रुखाबाद बीएसए, सुलतानपुर राजेन्द्र सिंह एडी-बेसिक, लखनऊ बीएसए, सिद्धार्थनगर संतोष कुमार राय व.प्रवक्ता, डायट, संत कबीरनगर बीएसए, देवरियाओेम प्रकाश यादव व.प्रवक्ता, डायट, देवरिया बीएसए, महाराजगंज चंद्रशेखर बीएसए, मथुरा बीएसए, अमरोहा गौतम प्रसाद बीएसए, अमरोहा बीएसए, मिर्जापुर ओमकार राणा बीएसए, श्रावस्ती बीएसए, चित्रकूटप्रकाश सिंह बीएसए, चित्रकूट बीएसए, कौशाम्बीअरुण कुमार प्रथम बीएसए, बस्ती व.प्रवक्ता, डायट, कानपुर देहात प्रकाश नारायण श्री. बीएसए, देवरिया व.प्रवक्ता, डायट, प्रयागराज महेश प्रताप सिंह बीएसए, महोबा एडी-बेसिक, लखनऊ राजीव रंजन मिश्र बीएसए, बागपत व.प्रवक्ता, डायट, मुरादाबाद वीरेन्द्र कुमार सिंह बीएसए, मिर्जापुर व.प्रवक्ता, डायट, बांदाअजय कुमार सिंह बीएसए, इटावा व.प्रवक्ता, डायट, अम्बेडकरनगर संतोष कु सक्सेना बीएसए, सुलतानपुर व.प्रवक्ता, डायट, महोबा देवेन्द्र स्वरूप बीएसए, पीलीभीत व.प्रवक्ता, डायट, मिर्जापुर राम सागरपति त्रिपाठी बीएसए, मुजफ्फरनगर विधि अधिकारी, निदेशालय, लखनऊ मनिराम त्रिपाठी सम्बद्ध निदेशालय, लखनऊ विधि अधिकारी, निदेशालय, लखनऊ