प्रतापगढ़ : परिषदीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में वर्ष 2010 से वर्तमान तक नियुक्ति/स्थानांतरित शिक्षकों के समस्त शैक्षिक व प्रशिक्षण सम्बन्धी अभिलेख, निवास, जाति, आरक्षण, आधार कार्ड, पैन कार्ड, दिव्यांगता आदि की जाँच हेतु जाँच प्रारूप निर्गत करते हुए 20 दिवस के अन्दर प्रारूप पर सत्यापित सूचना एवं सूची उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में।
जनपद में संचालित परिषदीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में वर्ष 2010 से वर्तमान तक नियुक्ति शिक्षकों के समस्त शैक्षिक व प्रशिक्षण सम्बन्धी अभिलेख, निवास, जाति, आरक्षण, आधार कार्ड, पैन कार्ड, दिव्यांगता आदि की जाँच हेतु जाँच प्रारूप निर्गत करते हुए 20 दिवस के अन्दर प्रारूप पर सत्यापित सूचना एवं सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था, परन्तु अद्यतन आप द्वारा उक्त सूचना उपलब्ध न कराये जाने के कारण जनपदीय शिक्षक जांच समिति, प्रतापगढ़ द्वारा जांच नहीं हो रही है।
अस्तु निर्देशित किया जाता हैं कि उक्त का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए 10 दिवस के अन्दर अपने-अपने विकास खण्ड में वर्ष 2010 से नियुक्त/अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण से आये शिक्षकों का जाँच प्रपत्र छायाप्रति अभिलेखों सहित सूचीबद्ध करते हुए बाइन्ड कराकर उपलब्ध करावें जिससे जनपदीय शिक्षक जाँच समिति, प्रतापगढ़ के सम्मुख जाँच हेतु प्रस्तुत किया जा सकें।
( अशोक समर सिंह )
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
प्रतापगढ़।