लखनऊ : नई शिक्षा नीति, 2020 स्कूलों के विद्यार्थी भी करेंगे इंडस्ट्री इंटर्नशिप, अंतर-विषयी पढ़ाई पर होगा जोर
लखनऊ : माध्यमिक स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों को भी अब इंडस्ट्री में इंटर्नशिप कराई जाएगी, ताकि वे स्वरोजगार के लिए प्रेरित हो सकें। हर दो से तीन महीने में 10 दिन बैगलेस होंगे। विद्यार्थी इस दौरान बिना बस्ते के स्कूल आएंगे और इंडस्ट्री में जाकर ट्रेनिंग लेंगे। वहीं वोकेशनल एजुकेशन को बढ़ावा दिया जाएगा। तनाव रहित, खेल-खेल में और खुद प्रयोग कर विद्यार्थी सीखें, इस पर जोर दिया जाएगा।
नई शिक्षा नीति, 2020 को लागू करने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला की अध्यक्षता में बनाई गई स्टियरिंग कमेटी की बुधवार को हुई बैठक में कई प्रस्तावों पर विचार किया गया और इन्हें लागू कराने के लिए रोडमैप तैयार करने पर सहमति बनी। माध्यमिक स्कूलों के विद्यार्थियों की करियर काउंसिलिंग भी की जाएगी। सरकारी व सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में ई-लर्निंग को और बढ़ावा देने पर जोर दिया जाएगा। शिक्षकों के प्रशिक्षण और स्कूल मैनेजमेंट सिस्टम को मजबूत किया जाएगा। माध्यमिक स्कूलों के विद्यार्थी अपने कोर्स के साथ अन्य मनपसंद कोर्स भी आसानी से चुन सकेंगे। अंतर-विषयी पढ़ाई को बढ़ावा दिया जाएगा।