लखनऊ : नई शिक्षा नीति 2020 लखनऊ विश्वविद्यालय ने बंद किया एमफिल कोर्स
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊ | लखनऊ विश्वविद्यालय ने अपने एम.फिल पाठ्यक्रम को बंद करने का फैसला लिया है।विश्वविद्यालय प्रशासन की मानें तो नई शिक्षा नीति 2020 में एमफिल की कोई व्यवस्था नहीं है। इसीलिए इसे बंद करने का फैसला लिया गया। लविवि में इस समय सिर्फ कला संकाय के आठ विभाग में ही एमफिल का संचालन होता है।इनमें सिर्फ हिंदी में चलने वाला एमफिल पाठ्यक्रम रेग्यूलर है। बाकी सभी वित्तविहीन हैं। बीते कई वर्षों से इनमें प्रवेश ही नहीं लिए जा रहे थे । लविवि के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि नई शिक्षा नीति में एमफिल है नहीं। इसीलिए इसे बंद करने का फैसला लिया है।