प्रयागराज : 21 फीसदी अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने के लिए राजी
प्रयागराज।यूपी बोर्ड की पहल पर जिले के 21 फीसदी अभिभावकों ने कक्षा नौ से 12 तक के बच्चों को स्कूल भेजने पर सहमति जताई है। केंद्र सरकार की ओर से सभी राज्य सरकारों से अभिभावकों की सहमति के आधार पर नौवीं से 12वीं तक के आधे-आधे बच्चों को स्कूल बुलाने का निर्देश दिया था।इसके आधार पर यूपी बोर्ड सचिव ने प्रदेश के सभी संयुक्त शिक्षा निदेशकों एवं जिला विद्यालय निरीक्षकों से अभिभावकों की सहमति पर एक रिपोर्ट मांगी थी। जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन विश्वकर्मा ने बताया कि जिले में नौवीं से 12वीं तक के कुल 1079 विद्यालयों में से कंटेनमेंन जोन के बाहर 1023 विद्यालय हैं।इसमें पंजीकृत 3 लाख 42 हजार 657 छात्रों में से 71 हजार 958 छात्रों के अभिभावकों ने सहमति दी है। डीआईओएस ने बताया कि जनपद में नौवीं से 12वीं तक के 1023 विद्यालयों में पंजीकृत 3 लाख 42 हजार 657 छात्रों के 2 लाख 65 हजार 157 अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्कूल भेजने में समर्थन किया है।
इस प्रकार 21 फीसदी छात्रों के अभिभावक स्कूल भेजने के लिए आगे आए हैं। जिले में 1079 विद्यालयों में 987 ने पूरे परिसर में साफ सफाई एवं सेनेटाइजेशन कराने की बात कही है।