महराजगंज : अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण / पारस्परिक स्थानांतरण हेतु आवेदित शिक्षक / शिक्षिकाओं द्वारा प्रस्तुत प्रत्यावेदन दिनांक 24.09.2020 से 28.09.2020 के मध्य जनपदीय समिति द्वारा निस्तारित किये जाने के सम्बन्ध में
पत्रांक / 3180-82 / 2020-21 / दिनांक 26 सितम्बर , 2020
समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी
जनपद - महराजगंज ।
शासनादेश संख्या : 771 / 68-5-2020-15 ( 149 ) / 2010 बेसिक शिक्षा अनुभाग -5 , लखनऊ दिनांक 21.09.2020 के द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुक्रम में अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण / पारस्परिक स्थानांतरण हेतु आवेदित शिक्षक / शिक्षिकाओं द्वारा प्रस्तुत प्रत्यावेदन दिनांक 24.09.2020 से 28.09 . 2020 के मध्य जनपदीय समिति द्वारा निस्तारित किया जाना है । उक्त के संदर्भ में जनपद के शिक्षक / शिक्षिकाओं जिनका आवेदन कतिपय कारणों से निरस्त / अस्वीकृत कर दिया गया है अथवा मेडिकल बोर्ड द्वारा अस्वीकृत कर दिया गया है , के संबंध में है , उन्हें अन्तिम अवसर प्रदान करते हुए प्रत्यावेदन साक्ष्य सहित अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में प्राप्त किए गये हैं , जिनका निस्तारण जनपदीय समिति द्वारा किया जाना है , इस हेतु सहायक शिक्षा निदेशक ( बेसिक ) सप्तम मण्डल , गोरखपुर के द्वारा दिनांक 28.09.2020 को मध्यान्ह 12.00 बजे से अपरान्ह 01.00 बजे तक बैठक सहायक शिक्षा निदेशक ( बेसिक ) सप्तम मण्डल , गोरखपुर के कार्यालय में आहूत की गयी है ।
अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि आप अपने विकास क्षेत्र शिक्षक / शिक्षिकाओं को सूचित करना सुनिश्चित करें कि यदि उपरोक्त श्रेणी के अन्तर्गत किसी शिक्षक / शिक्षक को अपनी किसी आपत्ति के संबंध में समिति के समक्ष उपस्थित होना हो , तो निर्धारित तिथि को नियम समय पर उपस्थित होकर अपनी आपत्ति प्राप्त करा सकते हैं ।
( ओम प्रकाश यादव )
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी , महराजगंज
पृ ० सं ० / / 2020-21- तदिनांक । प्रतिलिपिः - निम्नलिखित अधिकारियों की सेवा में सादर सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित
1. प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान , महराजगंज ।
2. सहायक शिक्षा निदेशक ( बेसिक ) सप्तम मण्डल , गोरखपुर ।
( ओम प्रकाश यादव )
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महराजगंज ।