अमेठी : 25 लाख से होगा परिषदीय स्कूल का कायाकल्प
अमेठी। शहर स्थित परिषदीय विद्यालय देवीपाटन प्रथम का जल्द ही कायाकल्प होगा।कवायद सफल हो सके इसके लिए भाजपा नेता ने स्कूल को गोद लेते हुए 25 लाख रुपये से कायाकल्प का कार्य शुरू कर दिया है। स्कूल का कायाकल्प हो सके इसके लिए शनिवार को स्कूल का जर्जर भवन ध्वस्त कर दिया गया।शहर के देवीपाटन मंदिर के सामने स्थित परिषदीय विद्यालय देवीपाटन प्रथम भवन विगत कई वर्ष से जर्जर पड़ा था। यहां पंजीकृत बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। विद्यालय की प्रधानाध्यापक अमिता मिश्रा ने बच्चों को बेहतर सुविधा दिलाने के लिए भाजपा नेता राजेश अग्रहरि से बात की तो उन्होंने विद्यालय को गोद लेकर उसका कायाकल्प करने की बात कही। भाजपा नेता ने बताया कि स्कूल परिसर में पांच क्लास रूम, ऑफिस, स्टोर रूम, रसोई घर, बच्चों के भोजन करने के लिए शेड, पेयजल व प्रसाधन का निर्माण कराने के साथ बेहतर शिक्षण सुविधा से लैस किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश है कि धनाभाव में कोई भी मेधावी शिक्षा से वंचित न रह जाए। ध्वस्तीकरण के मौके पर भाजपा नेता राजेश अग्रहरि के अलावा हरिकेश श्रीवास्तव, राजेश अग्रहरि (डबलू), आलोक कुमार शुक्ला समेत विद्यालय का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।