लखनऊ : पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का परिणाम 28 सितम्बर को होगा जारी, 30 सितम्बर से होगी काउंसिलिंग।
ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही प्रदेश परीक्षाओं का परिणाम एक ही दिन आएगा।
उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (जेईईसीयूपी) की ओर से कराई गई पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा-2020 का परीक्षा परिणाम 28 सितंबर आएगा। परिषद के सचिव एसके वैश्य ने बताया 15 सितंबर को हुई ऑनलाइन परीक्षा की उत्तर कुंजी मंगलवार को परिषद की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। 19 सितंबर की शाम पांच बजे तक अभ्यर्थी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
22 सितंबर को संशोधित उत्तर कुंजी जारी की जाएगी। वहीं 12 सितंबर को हुई ऑनलाइन परीक्षा की उत्तर कुंजी 23 सितंबर को जारी करके 26 तक आपत्तियां मांगी जाएंगी। इसका भी परिणाम 28 को आ जाएगा। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए पहली बार ऑनलाइन काउंसलिंग की व्यवस्था की गई है। 30 सितंबर से काउंसिलिंग शुरू होगी। काउंसिलिंग और संस्थानों में चलने वाले पाठ्यक्रम व सीटों की जानकारी अभ्यर्थी परिषद की वेबसाइट से ले सकते हैं।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...