बलरामपुर : अध्यापकों के अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण हेतु आवेदन को अध्यापकों द्वारा प्रस्तुत दावे / आपत्तियों का निस्तारण गठित समिति के माध्यम से किये जाने के उपरान्त दिनांक 29.09.2020 से 30.09 . 2020 तक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सम्बन्धित अध्यापक का डाटा रिसेट करते हुये अध्यापक / अध्यापिकाओं हेतु संशोधन के लिये उपलब्ध कराया
पत्रांकः बे 0 शि 0 / अर्न्तजनपदीय स्था 0 / 2393-98 / 2020-21
दिनांक : 26 सितम्बर 2020
कार्यालय आदेश
शासनादेश संख्याः 771 / 68-5-2020-15 ( 149 ) / 2010 दिनांक 21 सितम्बर 2020 एवं बेसिक शिक्षा परिषद , उ 0 प्र 0 प्रयागराज के पत्रांक बे ० शि ० प ० / 8658-64 / 2020-21 दिनांक 22.09.2020 द्वारा शैक्षिक सत्र 2019-20 से लम्बित अध्यापकों के अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण हेतु आवेदन करने वाले अध्यापकों द्वारा प्रस्तुत दावे / आपत्तियों का निस्तारण गठित समिति के माध्यम से किये जाने के उपरान्त दिनांक 29.09.2020 से 30.09 . 2020 तक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सम्बन्धित अध्यापक का डाटा रिसेट करते हुये अध्यापक / अध्यापिकाओं हेतु संशोधन के लिये उपलब्ध कराया जायेगा । तदुपरान्त अध्यापको द्वारा दिनांक 01.10 . 2020 से 03.10.2020 के मध्य अपने आवेदन फार्म को स्वयं अपने स्तर से वाछित ( प्रत्यावेदन में दर्शाये गये ) संशोधन करते हुए आवेदन पत्र पूर्ण करने के उपरान्त आवेदन पत्र की हार्ड कापी दो प्रतियों में अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में दिनांक 03.10.2020 तक जमा करना सुनिश्चित करें ।
डा ( रामचन्द्र )
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलरामपुर ।
पृष्ठांकन एवं दिनांक उपरोक्तानुसार ।
प्रतिलिपि- निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित ।
1. महानिदेशक , स्कूल शिक्षा , लखनऊ
2. जिलाधिकारी महोदय बलरामपुर । 3. शिक्षा निदेशक ( बेसिक ) निशातगंज लखनऊ ।
4. मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक ( बेसिक ) देवीपाटन मण्डल गोण्डा । 5. समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी , जनपद- बलरामपुर ।
6. सम्बन्धित अध्यापकों को सूचनार्थ ।
7. कार्यालय प्रति ।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलरामपुर ।