एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

जनपदवार खबरें पढ़ें

जनपदवार खबरें महराजगंज लखनऊ इलाहाबाद प्रयागराज गोरखपुर उत्तर प्रदेश फतेहपुर सिद्धार्थनगर गोण्डा बदायूं कुशीनगर सीतापुर बलरामपुर संतकबीरनगर देवरिया बस्ती रायबरेली बाराबंकी फर्रुखाबाद वाराणसी हरदोई उन्नाव सुल्तानपुर पीलीभीत अमेठी अम्बेडकरनगर सोनभद्र बलिया हाथरस सहारनपुर बहराइच श्रावस्ती मुरादाबाद कानपुर अमरोहा जौनपुर लखीमपुर खीरी मथुरा फिरोजाबाद रामपुर गाजीपुर बिजनौर बागपत शाहजहांपुर बांदा प्रतापगढ़ मिर्जापुर जालौन चित्रकूट कासगंज ललितपुर मुजफ्फरनगर अयोध्या चंदौली गाजियाबाद हमीरपुर महोबा झांसी अलीगढ़ गौतमबुद्धनगर संभल हापुड़ पडरौना देवीपाटन फरीदाबाद बुलंदशहर

Search Your City

प्रयागराज : इविवि, कॉलेजों में प्रवेश के लिए रिकार्ड आवेदन, एक लाख 30 हजार 661 अभ्यर्थियों ने प्रवेश के लिए भरे फॉर्म

0 comments
प्रयागराज : इविवि, कॉलेजों में प्रवेश के लिए रिकार्ड आवेदन, एक लाख 30 हजार 661 अभ्यर्थियों ने प्रवेश के लिए भरे फॉर्म

पिछले साल के मुकाबले इस बार 16 हजार अधिक आवेदन

प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) और संघटक महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए इस बार रिकार्ड आवेदन आए हैं। पांच सितंबर को आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इविवि प्रशासन ने रविवार को आवेदनों की संख्या से संबंधित अंतिम आंकड़े जारी किए। इसके अनुसार इविवि एवं कॉलेजों में प्रवेश के लिए कुल दो लाख 48 हजार 275 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराए थे और इनमें से एक लाख 30 हजार 661 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन शुल्क जमा करते हुए आवेदन की प्रक्रिया पूरी की।इतनी बड़ी संख्या में पहले कभी आवेदन नहीं आए हैं। पिछले साल तकरीबन एक लाख 14 हजार आवेदन आए थे। इस बार तकरीबन 16 हजार अतिरिक्त आवेदन आए हैं। हालांकि लॉकडाउन और कोविड-19 के कारण आवेदन की प्रक्रिया भी चार माह तक चली, जबकि सामान्य तौर पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को एक माह का समय दिया जाता है। इतनी बड़ी संख्या में आवेदन आने के बाद इविवि प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती प्रवेश परीक्षा का आयोजन कराना है। परीक्षा 26 सितंबर से पांच अक्तूबर तक शहर के 11 शहरों में आयोजित की जानी है और इसके लिए 110 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित हैं। प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. प्रशांत अग्रवाल का कहना है कि परीक्षा पाठ्यक्रमवार कराई जाएगी, इसलिए 110 केंद्र पर्याप्त हैं। एक-दो दिन में पाठ्यक्रमवार प्रवेश परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा।इविवि प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार सर्वाधिक 112884 रजिस्ट्रेशन स्नातक में प्रवेश के लिए हुए और इनमें से 68643 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन शुल्क जमा करते हुए आवेदन की प्रक्रिया पूरी की। वहीं, परास्नातक में प्रवेश के लिए 49916 एवं 19117, क्रेट के लिए 10013 एवं 6561, बीएएलएलबी के लिए 12702 एवं 8054, एलएलबी के लिए 21160 एवं 14609, बीएड के लिए 6858 एवं 4881, एमएड के लिए 1605 एवं 1195, एमबीए/एमबीएआरडी के लिए 2271 एवं 1569, एलएलएम के लिए 4317 एवं 3688 और आईपीएस के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 26549 एवं 2344 क्रमश: रजिस्ट्रेशन एवं आवेदन हुए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।