प्रयागराज : शिक्षा निदेशालय से 302 चयनित शिक्षकों की नियुक्ति का पैनल जारी
प्रयागराज।शिक्षा निदेशालय की ओर से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से टीजीटी 2013 के चयनितों के पैनल में शामिल 302 अभ्यर्थियों की नियुक्ति का आदेश जारी किया गया है। इसके अलावा पैनल में शामिल 399 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग के बाद स्पष्ट रूप से 11 विषयों के लिए खाली 302 पदों के लिए संस्था का आवंटन कर दिया गया है।अपर शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि 399 में से तीन अभ्यर्थियों का संस्था आवंटन चयन बोर्ड की ओर से पहले ही किया जा चुका है। इसके बाद बचे 94 पदों को छोड़कर 302 पदों पर संस्था का आवंटन कर दिया गया है। इन 94 पदों में से 58 पदों का अधियाचन निरस्त होने के कारण इन पर नियुक्ति नहीं की गई।इसके बाद बचे 28 पदों का विज्ञापन निरस्त कर दिया गया।चार पदों का विज्ञापन कोर्ट में मामला लंबित होने के चलते रोक दिया गया। इसके अलावा चार पदों पर चयन बोर्ड की ओर से संशोधित पैनल का सत्यापन कराया जा रहा है। इस प्रकार 94 पदों का नियुक्ति का पैनल जारी नहीं किया गया है।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ओर से 2013 टीजीटी भर्ती के माध्यम से चयनित 25 फीसदी अभ्यर्थियों के कार्यभार ग्रहण नहीं करने पर हाईकोर्ट के निर्देश पर पैनल में शामिल दूसरे अभ्यर्थियों की नियुक्ति की सिफारिश की गई थी।कोर्ट के आदेश के बाद पूर्व में चयनित अभ्यर्थियों को बार-बार नोटिस भेजकर उनसे पद ग्रहण करने के लिए कहा गया। इसके बाद 18 से 22 फरवरी के बीच कराई काउंसलिंग के बाद चयनितों का नया पैनल जारी किया गया।