प्रयागराज : 31661 पदों पर भर्ती के लिए तीसरे दिन भी नहीं आया शासनादेश, गतिरोध कायम
प्रयागराज।69000 सहायक अध्यापक भर्ती में 31661 पदों को भरे जाने की घोषणा के तीसरे दिन भी शासन की ओर से इन दिशा में कोई गाइड लाइन जारी नहीं हो सकी। भर्ती प्रक्रिया किस प्रकार की जाएगी, इसकी जानकारी लेने के लिए बड़ी संख्या में अभ्यर्थी सोमवार को सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय पहुंचे। अभ्यर्थियों ने उप सचिव अनिल कुमार से मिलकर प्रक्रिया की बाबत जानकारी मांगी।शिक्षक भर्ती को लेकर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने पहले से ही आरक्षण के मानकों को लेकर सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को 24 सितंबर को तलब किया है। अभ्यर्थियों ने जब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भर्ती के बारे में उप सचिव से बात की तो उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। शासन से अभी तक इस बारे में कोई शासनादेश जारी नहीं हुआ है। बताया कि भर्ती के लिए अलग से शासनादेश जारी होगा। उप सचिव से मुलाकात करने वालों में अमरेंद्र सिंह एवं शोभित सहित कई चयनित अभ्यर्थी शामिल रहे।