प्रयागराज : महाविद्यालयों को मिले अर्थशास्त्र के 42 प्रवक्ता, यूपीपीएससी ने जारी किया सीधी भर्ती का अंतिम चयन परिणाम
अमर उजाला ब्यूरो प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के तहत राजकीय महाविद्यालयों के प्रवक्ता अर्थशास्त्र के 42 पदों पर सीधी भर्ती का अंतिम चयन परिणाम घोषित कर दिया। श्रेष्ठता क्रम में जारी किए गए परिणाम में कृष्ण कन्हैया ने मेरिट में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है।मेरिट में दूसरे स्थान पर महेंद्र सिंह और तीसरे स्थान पर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह का चयन हुआ है। प्रवक्ता अर्थशस्त्र के 42 पदों में 24 पद अनारक्षित, 11 पद अन्य पिछड़ा वर्ग और सात पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। प्रवक्ता अर्थशास्त्र के पदों पर सीधी भर्ती के लिए इंटरव्यू आठ, नौ, दस एवं 11 सितंबर को आयोजित किया गया था। आयोग के सचिव जगदीश के अनुसार क्षैतिज आरक्षण के तहत दिव्यांगजन (डीपीडी) के लिए आरक्षित एक पद के सापेक्ष कोई अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं था।
शोध अधिकारी के पद सुप्रिया का चयन
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने उत्तर प्रदेश अधिष्ठान पुनरीक्षण ब्यूरो, वित्त विभाग के तहत शोध अधिकारी के एक अनारक्षित पद का परिणाम जारी कर दिया। इस पद पर सुप्रिया सिंह का चयन हुआ है। भर्ती के लिए साक्षात्कार 18 सितंबर को आयोजित किया गया था, जिसमें छह अभ्यर्थियों को बुलाया गया था।