लखनऊ : यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा में 45 मिनट पहले करना होगा रिपोर्ट
लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता यूपी बोर्ड की इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट परीक्षा 3 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। राजकीय जुबली इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। हाई स्कूल के 62 और इंटरमीडिएट के 421 छात्र परीक्षा देंगे। हाई स्कूल के 62 और इंटरमीडिएट के 421 छात्र परीक्षा देंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए छात्रों को परीक्षा शुरू होने के 45 मिनट पहले आना पड़ेगा।कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह व्यवस्था की गई है। हाई स्कूल की कंपार्टमेंट व इंप्रूवमेंट परीक्षा सुबह 8:00 बजे से 11:15 बजे तक और इंटर की कंपार्टमेंट परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जाएगी।इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए छात्र माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट www.upmsp.edu.in से प्रवेश पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। जो छात्र नहीं डाउनलोड कर पाएंगे वे अपने विद्यालय पर संपर्क कर प्रवेश पत्र को डाउनलोड करा प्राप्त कर सकते हैं। परिषद जल्द ही प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर देगा।