लखनऊ : अभी तक निलम्बित 478 शिक्षकों की नहीं पूरी हुई जांच, अगस्त में आदेश जारी कर 15 दिनों का दिया गया था समय
विशेष संवाददाता--राज्य मुख्यालय यदि शिक्षक छह महीने से ज्यादा सरकारी लापरवाही से निलम्बित रहेंगे तो बेसिक शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं पिछले छह महीने से ज्यादा समय से निलम्बित लगभग पौने पांच सौ शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई 15 दिन में पूरी करनी होगी। इस संबंध में स्कूल शिक्षा के महानिदेशक विजय किरन आनंद ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि इससे संबंधित कोई भी सूचना अभी तक नहीं दी गई है। इस संबंध में एक महीने पहले भी आदेश जारी किए गए थे लेकिन इसके बाद भी बेसिक शिक्षा अधिकारी नहीं चेते हैं। एक महीने पूरे होने के बाद भी इस संबंध में कोई भी सूचना महानिदेशक को नहीं दी गई है। इन 478 शिक्षकों में 274 शिक्षक एक जनवरी 2020 से पहले से निलंबित कर चल रहे हैं। वहीं बाकी 204 शिक्षक जनवरी से अब तक निलंबित किए गए हैं। इनमें 332 शिक्षकों की जांच रिपोर्ट अधिकारी स्तर पर लम्बित है दरअसल शिक्षकों की छुट्टियों, उपस्थिति से लेकर निलम्बन और उनकी बहाली के नाम पर विभाग में खूब ‘खेल किए जाते हैं।निलंबन के बाद उनकी जांच रिपोर्ट को लम्बित रखने में बेसिक शिक्षा अधिकारी से लेकर खण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय तक में गोलमाल किया जाता है। यही कारण है कि जिलों में उनकी फाइले समयबद्ध तरीके से नहीं निपटाई जाती।