फतेहपुर : कक्षा- 8 उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के प्रवेश कक्षा-9 में कराने एवं निर्धारित प्रारूप पर सूचना उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में।
फतेहपुर : बेसिक शिक्षा विभाग के सभी उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों से बीते शिक्षा सत्र में कक्षा आठ उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं को कक्षा में नौ में शत प्रतिशत पंजीकरण कराने को लेकर इस बार शासन गम्भीर नजर आ रहा है। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग के साथ माध्यमिक शिक्षा विभाग को भी पंजीकृत छात्रों को सूचीबद्ध करने निर्देश जारी किए हैं।
कोरोना संक्रमण काल को लेकर नए शिक्षासत्र में शिक्षण कार्य बुरी तरह से प्रभावित है। जिसको लेकर इस बार कक्षा नौ में पंजीकरण कर स्थिति कमजोर दिख रही है। शासन से आए निर्देश के तहत बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों से कक्षा आठ उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा यानि नौ में प्रवेश कराने के लिए सूची तैयार करने को कहा है। बताया कि जिन छात्र-छात्राओं द्वारा कक्षा नौ में पंजीकरण नहीं हुआ है, उनका पंजीकरण कराया जाना अनिवार्य है। इसके अलावा माध्यमिक शिक्षा विभाग के संचालित विद्यालयों के प्रधानाचार्यो को भी जिम्मेदारी दी गई है कि वह कक्षा नौ में प्रवेश को लेकर गम्भीरता के साथ सूची तैयार करेंगे। हर हाल में सभी बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़े जाने के लिए कवायद की जा रही है। इसके लिए सभी सम्बंधित स्कूलों के प्रधानाध्यापक, बीईओ, बीएसए एवं डीआईओएस को निर्देश मिले हैं कि वह आपस में तालमेल बनाते हुए बच्चों के शत प्रतिशत पंजीकरण कराए जाएं।