प्रयागराज : अनुपस्थित चल रहे 9 शिक्षकों को अंतिम चेतावनी, 24 सितंबर तक उपस्थित हों, नहीं तो सेवा समाप्त।
प्रयागराज। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जनपद के परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत नौ शिक्षकों को सेवा समाप्ति की चेतावनी जारी की है। बीएसए संजय कुमार कुशवाहा की ओर से बिना किसी सूचना के अध्यापक- अध्यापिकाओं को नोटिस भेजकर 24 सितंबर तक उनके कार्यालय में उपस्थित होकर जवाब देने को कहा है। 24 सितंबर को उनके कार्यालय में उपस्थित नहीं होने वाले शिक्षकों को सेवा समाप्ति की चेतावनी दी गई है। बीएसए की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि उपस्थित नहीं होने पर यह माना जाएगा कि वह काम करने के इच्छुक नहीं हैं।
बीएसए की ओर से जिन शिक्षकों को नोटिस जारी की गई है उनमें प्राथमिक विद्यालय पहाड़पुर बहादुरपुर के अनुपम सिंह, प्राथमिक विद्यालय छतौना प्रतापपुर की सोनाली गुप्ता, प्राथमिक विद्यालय राजापुर धनूूपुर की आराधना वर्मा, प्राथमिक विद्यालय खिरिजपुर धनूपुर के प्रेम शंकर द्विवेदी, प्राथमिक विद्यालय ऊगापुर प्रतापपुर की प्रधानाध्यापक विद्या सिंह, प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर धनूपुर की अनीता, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बहरैचा कोरांव के संजय कुमार पांडेय, प्राथमिक विद्यालय दुधरा जोकहाई कोरांव के नील कंडेश्वर, प्राथमिक विद्यालय भगतपुर कोरांव के व्योमकेश द्विदी का नाम शामिल है।