गोरखपुर : कोरोना काल में फीस माफी के लिए स्कूल गेट पर किया प्रदर्शन, 'नो फीस-नो स्कूल' के लगाए नारे
हिन्दुस्तान टीम ,गोरखपुर | Published By: Ajay Singh
स्कूलों में फीस जमा करने को लेकर विद्यालय प्रबंधन और अभिभावकों में तनातनी बढ़ती ही जा रही है। इसी तनातनी के बीच नो स्कूल, नो फीस की मांग को लेकर सोमवार को सेंट जोसेफ स्कूल, गोरखनाथ के गेट पर अभिभावकों ने प्रर्दशन किया और विद्यालय प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा। अभिभावकों का आरोप था कि विद्यालय द्वारा जल्द से जल्द फीस जमा करने के लिए अभिभावकों पर दबाव बनाया जा रहा है।
अभिभावक सुधीर राय ने बताया कि जुलाई माह में अभिभावकों और प्रधानाचार्य के साथ बैठक हुई थी। उस समय स्कूल प्रबंधन ने फीस में राहत दिए जाने का आश्वासन दिया था। लेकिन अभी तक विद्यालय के पोर्टल पर कोई सूचना नहीं दी गई है। अभिभावकों ने आरोप लगाया कि स्कूल द्वारा अभिभावकों को फोन कर फीस जमा करने पर छूट का ऑफर दिया जा रहा है जबकि स्पष्ट रूप से पोर्टल पर यह तथ्य दर्ज नहीं किया जा रहा।
प्रदर्शन के दौरान महिला अभिभावक हाथों में आनलाइन शिक्षा बंद करें, स्कूल जबसे फीस तबसे और शिक्षा है कि है व्यवसाय आदि स्लोगन वाली तख्तियां लेकर प्रर्दशन करती रहीं। प्रदर्शन करने वालों में अभिभावक राहुल सिंह, विजय, अनुराग पांडेय, नीतीश श्रीवास्तव समेत करीब सौ से अधिक अभिभावक शामिल थे।