प्रयागराज : यूपी बोर्ड स्कूल भेजने के लिए कितने अभिभावकों ने दी सहमति, मांगी रिपोर्ट
यूपी बोर्ड के सचिव ने मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों से मांगी रिपोर्ट
कक्षा नौ से 12 तक के स्कूलों को आंशिक रूप से खोलने की कवायद तेज
प्रयागराज। केंद्र सरकार ने कक्षा नौ से 12 तक के छात्रों के स्कूल जाने के लिए अलग-अलग दिन तय किए हैं। छात्र तय नियमों एवं शर्तों के तहत ही स्कूल जा सकेंगे। इसी क्रम में यूपी बोर्ड के सचिव ने केंद्र सरकार की ओर से आठ सितंबर को जारी गाइडलाइन के तहत कंटेनमेंट जोन के बाहर स्कूलों को आंशिक रूप से खोले जाने के संबंध में प्रदेश के सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों से सोमवार दोपहर 12 बजे तक रिपोर्ट मांगी है। साथ ही पूछा है कि बच्चों को स्कूल भेजने के लिए कितने अभिभावकों ने अपनी सहमति दी है।माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ल की ओर से मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को जारी पत्र में कहा गया है कि कैंटोनमेंट जोन के बाहर के स्कूलों को आंशिक रूप से खोले जाने के संबंध में पिछली बैठकों में चर्चा हुई थी कि कंटेनमेंट जोन के बाहर के विद्यालयों में छात्रों को स्कूल भेजने के लिए जागरूकता फैलाने और अभिभावकों से लिखित अनुमति लेने की कार्यवाही शुरू की जाए। ऐसे में प्रकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए निर्धारित प्रारूप में 21 सितंबर को दोपहर 12 बजे तक जरूरी सूचनाएं उपलब्ध करा दीं जाएं।इसमें बताना होगा कि कक्षा नौ से 12 तक के कुल कितने विद्यालय हैं, नामांकित या अध्ययनरत छात्रों की संख्या कितनी है, कंटेनमेंट जोन के बाहर विद्यालयों की कुल संख्या कितनी है, कंटेनमेंट जोन के बार नामांकित या अध्ययनरत कितने छात्र हैं, जनपद में कितने अभिभावकों को जागरूक किया गया और कितने अभिभावकों ने अपने बच्चवों को स्कूल भेजने के लिए लिखित अनुमति दी है। यह भी बताना होगा कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा स्वच्छता बनाए रखने एवं संक्रमण से सतत बचाव की तैयारी पूर्ण करने वाले कुल कितने विद्यालय हैं।