लखनऊ : निलंबित शिक्षकों की जांच दबाए बैठे हैं खंड शिक्षा अधिकारी
लखनऊ : विभिन्न कारणों से निलंबित किए गए परिषदीय शिक्षकों के खिलाफ जारी जांच को खंड शिक्षा अधिकारी दबाए बैठे हैं। बड़ी संख्या में ऐसे मामले हैं, जिनमें जांच रिपोर्ट लंबित है।
इससे जहां जांच की कार्यवाही के निस्तारण में विलंब हो रहा है, वहीं बेसिक शिक्षा विभाग भी अनावश्यक रूप से शिक्षकों की सेवाओं से वंचित हो रहा है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा की ओर से हाल ही में की गई समीक्षा में 68 जिलों से प्राप्त सूचना में पाया गया कि प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों के कुल 478 शिक्षक वर्तमान में निलंबित हैं।
समीक्षा से यह भी मालूम हुआ कि 269 शिक्षकों की जांच खंड शिक्षा अधिकारी दबाए हुए हैं।