प्रयागराज : ऑनलाइन शिक्षा साधन विहीन बच्चों की पढ़ाई के लिए अपील
कोरोना काल में अनिवार्य हुई ऑनलाइन पढ़ाई से वंचित बच्चों की मदद के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग गांव-गांव लोगों से अपील कर रहा है। जिले के 1057 माध्यमिक स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक के पंजीकृत 3,06,470 छात्र-छात्राओं में से 58,230 बच्चों के पास टीवी, स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट एवं इंटरनेट सुविधा नहीं है। ऐसे बच्चों को पढ़ाई से जोड़े रखने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन विश्वकर्मा की अपील ग्राम पंचायत भवनों पर चस्पा की जा रही है जिसमें साधन संपन्न लोगों से अनुरोध किया है कि आस-पड़ोस के उन बच्चों को अपने घर में टीवी पर शैक्षणिक कार्यक्रमों के
प्रसारण देखने की अनुमति दें। प्रधानाचार्य अवकाश के दिनों में शिक्षकों की टोली बनाकर सहयोग के लिए गांव-गांव अपील करा रहे हैं। कक्षा 9 व 11 के बच्चों के स्वयं प्रभा चैनल-22 पर सुबह 11 से एक बजे तक शैक्षणिक कार्यक्रमों का प्रसारण हो रहा है जिसका रिपीट प्रसारण 4.30 से 6.30 बजे तक किया जा रहा है। इसी प्रकार कक्षा 10 व 12 के बच्चों के दूरदर्शन पर 1 से 2 बजे तक, 2.30 से 3, 3.30से 5 और 5.30 से 6.30 बजे तक प्रसारण हो रहा है।
संयुक्त शिक्षा निदेशक दिव्यकांत शुक्ल ने इस अभिनव प्रयोग की प्रस्तुति शासन में भी की है। यह प्रयोग सफल होने पर मंडल के अन्य जिलों में भी लागू किया जाएगा।