ललितपुर : स्कूल बन्द होने की स्थिति स्पष्ट करें -बीएसए
ललितपुर : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को एक प्रार्थना पत्र सौंपा जिसमें कहा गया कि जिलाधिकारी द्वारा 1 सितम्बर को जारी पत्र में कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने को दृष्टिगत रखते हुये धारा 144 लागू करने के साथ ही जनपद के समस्त स्कूल 30 सितम्बर तक बन्द रहेंगे। 21 सितम्बर से स्कूलों में टीचिंग, नॉन टीचिंग 50 प्रतिशत स्टॉफ को ऑनलाइन शिक्षा परामर्श सम्बंधी कार्यों के लिये बुलाया जा सकता है। प्रार्थना पत्र में कहा गया कि जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के क्रम में बीएसएफ के स्तर से भी स्पष्ट आदेश जारी किया जाये। यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो यह समझा जायेगा कि जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के क्रम में जनपद के विद्यालय 30 सितम्बर तक बन्द रहेंगे और भ्रमित हो रहे शिक्षकों, अनुदेशकों, शिक्षामित्रों व अनुचरों को उक्त स्थिति से अवगत करा दिया जायेगा। प्रार्थना पत्र पर जिलाध्यक्ष राजेश लिटौरिया व जिला मंत्री अरूण गौस्वामी ने हस्ताक्षर किये।