महराजगंज : बेसिक शिक्षा के अन्तर्गत विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को निःशुल्क स्कूल ड्रेस सिलाई कराते हुए छात्र/छात्राओं में तत्काल वितरित करने के सम्बन्ध में।
कार्यालय- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, महराजगंज ।
पत्रांक/ 2660-64
समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी
जनपद-महराजगंज।
/ 2020-21/
दिनांक 15 सितम्बर 2020
उपयुक्त (स्वतः रोजगार) राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, महराजगंज के पत्रांक/587/ 2020-21 दिनांक 07 सितम्बर,2020 एवं उपायुक्त (स्वतः रोजगार), महराजगंज के पत्रांक/160/एन० आर०एल0एम0/स्कूल ड्रेस/2020-21 दिनांक 11.09.2020 के अनुसार बेसिक शिक्षा के अन्तर्गत विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को निःशुल्क स्कूल ड्रेस उपलब्ध कराने हेतु अधिकतर विद्यालयों द्वारा ड्रेस सिलाई के लिए आदेश स्वयं सहायता समूह को दे दिया गया है, परन्तु कपड़ा उपलब्ध न कराने के कारण सिलाई का कार्य किए जाने में अवरोध उत्पन्न है जबकि निःशुल्क ड्रेस वितरण की समीक्षा निरन्तर उच्चाधिकारियों द्वारा की जा रही है तथा ड्रेस उपलब्ध कराने में हो रहे विलम्ब को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी महोदय, महराजगंज द्वारा काफी रोष व्यक्त किया गया है।
अतः आपको सचेत करते हुए निर्देशित किया जाता है कि जिन विद्यालयों द्वारा सिलाई हेतु आदेश नहीं दिया गया हो, अथवा जिन विद्यालयों द्वारा सिलाई का आदेश देकर कपड़ा उपलब्ध न कराया गया है, उन्हें कड़े निर्देश देते हुए वह तत्काल सिलाई का आदेश दिलवाकर कपड़ा उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करते हुए निःशुल्क यूनिफार्म बच्चों का ससमय वितरित कराने का कार्य शतप्रतिशत पूर्ण करायें। अन्यथा की दशा में संबंधित अध्यापक के विरूद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करने के साथ ही साथ संबंधित विकास क्षेत्र के खण्ड शिक्षा अधिकारी को अपने कार्य एवं दायित्वों में लापरवाही बरतने के आरोप में उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही की संस्तुति उच्चाधिकारियों की सेवा में कर दी जाएगी, जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व स्वयं आपका होगा।
पृ०सं०/
/2020-21- दिनांक।
(जगदीश प्रसाद शुक्ल) जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महराजगंज।
प्रतिलिपि-निम्नलिखित अधिकारियों की सेवा में सादर सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित
1. जिलाधिकारी महोदय, महराजगंज।
2. मुख्य विकास अधिकारी महोदय, महराजगंज । 3. उपायुक्त (स्वतः रोजगार)राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, महराजगंज । 4. उपायुक्त (स्वतः रोजगार), महराजगंज ।
(जगदीश प्रसाद शुक्ल)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महराजगंज।