गोरखपुर : परिषदीय स्कूलों में विकसित होंगे रीडिंग कार्नर, बच्चों में पढ़ने की प्रवृत्ति बढ़ाने को सप्ताह में मिलेंगे दो घंटे
जासं, गोरखपुर: परिषदीय स्कूलों के बच्चों में पढ़ने की प्रवृत्ति विकसित करने के लिए स्कूलों में पुस्तकालय क्रियाशील बनाए जाएंगे। जिन स्कूलों में पुस्तकालय कक्ष नहीं है, वहां कक्षाओं में ही रीडिंग कार्नर बनाए हुए बेसिक शिक्षा अधिकारियों को जाएंगे। बच्चों में पढ़ने की आदत विकसित करने के लिए सप्ताह में कम से कम दो घंटे पुस्तकालय में पढ़ने का पीरियड निर्धारित होगा। शासन स्तर से इसकी कवायद शुरू कर दी गई है।
पुस्तकालयों को क्रियाशील बनाने के दिए निर्देश
बच्चों में पढ़ने की प्रवृत्ति बढ़ाने को सप्ताह में मिलेंगे दो घंटे
पुस्तकालयों के सुदृढ़ीकरण एवं उपयोग के लिए निर्देश दिया है। बनेगा बुक क्लब, सदस्य होंगे बच्चे : प्रत्येक कक्षा में बच्चों की समिति पुस्तकालय प्रबंधन का काम देखेगी। समिति को बुक क्लब नाम दिया जाएगा। में कक्षा चार के बच्चे जिनमें दो बालक एवं दो बालिकाएं शामिल होंगी।
बच्चों को पाठ्यक्रम एवं ज्ञानवर्धक पुस्तकों के अध्ययन के लिए शासन स्तर से उच्च प्राथमिक विद्यालयों को दस हजार एवं प्राथमिक विद्यालयों को पांच हजार रुपये भेजे गए थे। प्रधानाध्यापकों ने पुस्तक तो
बीएसएफ बीएन सिंह ने कहा कि महानिदेशक के निर्देश के क्रम में विद्यालयों में रीडिंग खरीद लिया, लेकिन पुस्तकालय कार्नर विकसित किया जा रहा है, शुरू नहीं किए गए। महानिदेशक ताकि अधिक से अधिक बच्चे स्कूल शिक्षा ने नाराजगी जताते लाभान्वित हो सकें।