सिद्धार्थनगर : एक पखवाड़े के लिए योग शिविर का हुआ शुभारम्भ
जिला स्काउट मास्टर सिद्धार्थ नगर के महेश कुमार की पहल पर जनपद-सिद्धार्थ नगर में दिनांक-16/09/2020 को समुदाय के कुछ अभिभावकों से मिलकर 15 दिवसीय योग शिविर का उद्घाटन किया जिसमें अपने कार्यरत विद्यालय पूर्व माध्यमिक विद्यालय-बूड़ा जैसे अतिपिछड़े एवं नेपाल बार्डर क्षेत्र जैसे स्थान का चुनाव किया। जिसमें समय प्रात: 5:30 से 6:30 रखा गया है।
योग के इस कार्यक्रम का उद्घाटन खण्ड शिक्षा अधिकारी बर्डपुर श्री अनिल कुमार मिश्र ने प्रात: 5:30 बजे नौगढ़ से आकर किया तथा अपने आशीर्वचनों से क्षेत्र के बच्चों को योग के प्रति उत्साहित किया तथा स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने को कहा।आज के इस कार्यक्रम को आकर्षक बनाने हेतु महेश कुमार ने अपने एवं अपने प्लास्टिक इंजीनियर मित्रों तथा पीपल वैल्यू कंपनी के सहयोग से 100 योगा मैट की व्यस्था भी विद्यालय में किया है। इस शिविर के प्रशिक्षक स्यंव महेश कुमार है जो शिथिलीकरण, अंर्तराष्ट्रीय योगा प्रोटोकॉल एवं प्राणायाम आदि का अभ्यास करवाया। इस शिविर का उद्देश्य लोगों की शारीरिक स्वास्थ्य एवं इम्यूनिटी बढ़ाना तथा कोविड-19 से समाज को जागरूक करना है।इस अवसर पर निरंकार,सूरज, अमित,संगद,संगम,मंजू,सत्मी, शिल्पा, पूर्णिमा,अरुण, राधेश्याम,अंगद, प्रदीप, रामकेश एवं किसन आदि उपस्थित रहे।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...