गोरखपुर : परिषदीय स्कूल सबसे अंत में खुलेंगे - बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डा . सतीश द्विवेदी
गोरखपुर ( एसएनबी ) । प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डा . सतीश द्विवेदी ने कहा कि कोविड -19 के संक्रमण को देखते हुए परिषदीय स्कूलों को खोलने का निर्णय हालात की समीक्षा के बाद होगा । केंद्र की गाइड लाइन का अनुपालन किया जाएगा । प्रदेश में उच्च व माध्यमिक विद्यालयों के खुलने के बाद सबसे आखिरी में परिषदीय विद्यालयों को खोला जाएगा ।
देवरिया विधानसभा उपचुनाव को लेकर पार्टी की तैयारी बैठक में शामिल होने बुधवार को यहां पहुंचे बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक , बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यालय व डॉयट का निरीक्षण भी किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा - निर्देश दिये ।