महराजगंज : प्राथमिक विद्यालय मोहनगढ़ में ड्रेस पाकर खिले नौनिहालों के चेहरे
बृजमनगंज महराजगंज
बृजमनगंज विकास खण्ड में
आज प्राथमिक विद्यालय मोहनगढ बृजमनगंज जनपद महराजगंज में अध्ययनरत 267 छात्र- छात्राओं को ड्रेस ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सतरजीत लोधी एव प्रधानाध्यापक नागेन्द्र कुमार चौरसिया ने वितरित किया l प्रधानाध्यापक नागेन्द्र कुमार चौरसिया ने बताया कि शासन के मंशानुसार प्रत्येक छात्र को दो दो सेट दुर्गा महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा नाप लेकर सिलाई कर वितरित किया है जिसकी गुणवत्ता बहुत ही अच्छा है l
साथ ही प्रधानाध्यापक ने ये भी सूचित किया कि विद्यालय में नामांकित छात्रों को 7.600 किग्रा राशन वितरित कर दिया है तथा मध्यान्ह योजना का परिवर्तन लागत 374 रुपये प्राप्त धन भी भेज दिया गया है l इस अवसर पर सहायक अध्यापक लकी सिंह विद्यालय प्रबंध समिति के सम्मानित सदस्य ऊषा, रीना, गीता, मूर्ती देवी, रामबहादुर, शिवकुमार, बर्फीलाल सावित्री, उर्मिला इत्यादि लोग उपस्थित रहे l उक्त कार्यक्रम कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए संपादित किया l
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...