विशेष संवाददाता--राज्य मुख्यालय उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग आगामी पहली नवम्बर को सहायक अभियंताओं के कुल 711 पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा। पहले यह परीक्षा इस साल 7 जून को होनी थी लेकिन कोरोना की वजह से यह परीक्षा नहीं हो पाई थी। अब पहली नवम्बर को होने वाली इस परीक्षा में आब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। स्टेट इंजीनियरिंग सर्विसेज (असिस्टेंट इंजीनियर ) रिक्रूटमेंट--2020 की इस भर्ती परीक्षा के लिए 2019 में आवेदन आमंत्रित किये गये थे। यह 711 कुल रिक्त पद 2018 तक की रिक्तियों के हैं। यूपी इंजीनियर्स एसो. के महासचिव आशीष यादव ने बताया कि इस बार की इस परीक्षा में आब्जेक्टिव सवाल आएंगे क्योंकि कापियां जांचने में विलम्ब हो रहा था।उन्होंने मांग की कि प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में सहायक अभियंता की रिक्तियां का हर साल अधियाचन आयोग को भेजा जाए ताकि प्रत्येक वर्ष भर्ती परीक्षा हो। एसो. के जल निगम इकाई के सचिव नौशाद अहमद का कहना है कि कई साल की भर्तियां एक साथ होने से इंजीनियरिंग कालेजों के एक ही बैच के छात्र आ जाते हैं। हर साल भर्ती परीक्षा हो तो और ज्यादा प्रतिभाएं प्रदेश की सेवा में सामने आ सकती हैं। आईएएस की ही तरह इन्हें भी पूरे बैच को पदोन्नति मिल सकती है।
*विभाग पद का नाम पदों की संख्या*
सिंचाई सहा.अभियंता सिविल 171'' सहा.अभियंता मैकेनिकल 73लघु सिंचाई सहा.अभियंता कृषि 09'' सहा.अभियंता सिविल 04'' सहा.अभियंता मैकेनिकल 05ग्रामीण अभियंत्रणविभाग सहा. अभियंता सिविल 57लोनिवि सहा. अभियंता सिविल 108लोनिवि सहा. अभियंता इले.मैके. 46मण्डी परिषद सहा. अभियंता सिविल 31मण्डी परिषद सहा. अभियंता इले.मैके. 05आवास एवं शहरी नियोजन सहा.अभियंता मैकेनिकल 25नगर विकास सहा.अभियंता सिविल 24'' सहा.अभियंता मैके.इले. 06'' सहा.अभियंता वाटर बी. 19स्वास्थ्य विभाग सहा.अभियंता सिविल 04पंचायतीराज अभियंता 01कृषि विभाग उ.प्र.कृषि सेवा ग्रुप बी. 12 अभियंत्रण शाखासिंचाई व जल संसाधन विभाग भूमि संरक्षण अधिकारी 31 टेक्निकल आफिसरऊर्जा विभाग सहा.निदेशक विद्युत सुरक्षा 21श्रम विभाग सहा.अभियंता फैक्ट्रीज 13श्रम विभाग सहा.अभियंता ब्वायलर्स 01
*विशेष भर्ती अभियान*
नगर विकास विभाग सहा.अभियंता वाटर बी. जलकल विभाग 18 एससी.-एस.टी.ओबीसीमण्डी परिषद सहा.अभियंता इले.मैके. 2 ओबीसी