प्रयागराज : बेसिक शिक्षकों ने नियमित विद्यालय बुलाए जाने का किया विरोध
प्रयागराज : शिक्षकों ने नियमित रूप से विद्यालय न बुलाए जाने के लिए आवाज उठाई है। उनका कहना है कि अनलॉक-चार की गाइडलाइन के अनुसार परिषदीय विद्यालयों के सभी शिक्षकों को विद्यालय नहीं जाना चाहिए।
प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन ने जिलाधिकारी को दिए पत्र में कहा है कि अनलॉक-चार के संबंध में मुख्य सचिव की तरफ से निर्देश जारी किए गए हैं।
इसमें कहा गया है कि सभी स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक एवं कोचिंग संस्थान 30 सितंबर तक बंद रहेंगे, जब कि ऑनलाइन दूरस्थ शिक्षा जारी रहेगी। 21 सितंबर से स्कूलों में शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक 50 प्रतिशत कर्मचारी ऑनलाइन शिक्षा व परामर्श के लिए बुलाए जा सकते हैं। विभागीय निर्देशों के क्रम में परिषदीय शिक्षक सुबह आठ बजे से दो बजे तक विद्यालय पहुंच रहे हैं। यह शासनादेश के अनुरूप नहीं है। मांग की गई है कि बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए परिषदीय शिक्षकों के संबंध में स्थिति स्पष्ट की जाए।