संतकबीरनगर : गिरिजेश अध्यक्ष व दयाशंकर मंत्री निर्वाचित, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की धनघटा तहसील व ब्लाक इकाई गठित
धनघटा(सन्तकबीरनगर)।शनिवार को राम विभूति इंटर कालेज में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ तहसील इकाई धनघटा का चुनाव सम्पन्न हुआ। निर्विरोध हुए चुनाव में गिरिजेश कुमार को अध्यक्ष व दयाशंकर को मंत्री निर्वाचित किया गया। चुनाव की प्रकिया निर्वाचन अधिकारी महेश राम व जिला उपाध्यक्ष हरिकेश बहादुर यादव की देखरेख में सम्पन्न हुआ उन्होंने बताया कि तहसील उपाध्यक्ष के पद पर प्रदीप कुमार, रणविजय सिंह को रखा गया है। संयुक्त मंत्री मनीराम वर्मा व कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रसाद निर्वाचित हुए है। नाथनगर ब्लाक अध्यक्ष के पद पर अनिल कुमार व मंत्री हर्षित सिंह निर्वाचित हुए। हैंसर ब्लाक अध्यक्ष सुनील कुमार व शत्रुघ्न मिश्रा मंत्री निर्वाचित हुए। पौली ब्लाक अध्यक्ष पारस नाथ यादव के पद पर व विनय चौधरी मंत्री के पद पर विनय चौधरी निर्वाचित हुए। नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों का जिलाध्यक्ष संजय द्विवेदी ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। श्री द्विवेदी ने कहा कि ब्लाक स्तरीय इकाई गठित होने से संगठन मजबूत हुआ। हम शिक्षकों की हरसंभव समस्याओं का निदान करेंगे, और टीम भावना से सब को साथ लेकर काम करेंगे।इस दौरान पूर्व विधायक मोलई प्रसाद, प्रधानाचार्य नरेंद्र पटेल, सतीश भारती, भूपेंद्र कुमार, अभिमन्यु सिंह, गिरिजानंद यादव, महेशराम, मिथिलेश त्रिपाठी, हरिकेश बहादुर यादव, श्रीराम मोर्या, गिरिजेश कुमार, रणविजय सिंह, जय गोपाल, विंध्याचल सिंह, राकेश भारती, जय चन्द्र यादव, घनश्याम सिंह, पारस नाथ यादव, राम नारायण पांडेय, विजय यादभूपेंद्र कुमार, अभिमन्यु सिंह सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।