लखीमपुर खीरी : स्कूल में बिना मास्क लगाए पान का मजा ले रहे थे गुरुजी और फिर...
लखीमपुर-खीरी। हिन्दुस्तान संवाद |
कोविड-19 के नियमों को दर किनार करते हुए बिना मास्क स्कूल में पान खाना एक शिक्षक को महंगा पड़ गया। बीईओ ने निरीक्षण के बाद आख्या बीएसए को भेज दी। इसमें कहा कि शिक्षक का यह आचरण शिक्षक आचरण नियमावली के खिलाफ है। बीएसए ने शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। इस कार्रवाई के बाद गुटखा, पान मसाला खाकर स्कूल जाने वाले शिक्षकों में हड़कम्प मच गया है।
मामला पसगवां ब्लॉक के प्राथमिक स्कूल चन्दिला का है। खंड शिक्षा अधिकारी ने बीती चार सितम्बर को स्कूल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय बीईओ को यहां एक शिक्षक बिना मास्क लगाए गए। इतना ही नहीं गुरुजी पान खा रहे थे। गुरुजी का पहचाना भी शिक्षक आचरण के अनुरूप नहीं मिला। बीईओ ने अपनी जांच आख्या बीएसए को भेजी। इसमें कहा कि स्कूल समय में पान खाते मिले शिक्षक की ड्रेस भी ठीक नहीं थी। इसके अलावा कोविड-19 के नियमों की अनदेखी करते हुए मास्क भी लगाए नहीं मिले। यह आचरण शिक्षक आचरण नियमावली के खिलाफ है।
बीएसए बुद्धप्रिय सिंह ने इस मामले में शिक्षक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। सात दिन में स्पष्टीकरण न देने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी है। इसके अलावा इसी स्कूल की एक महिला शिक्षिका वैशाली सिंह अनुपस्थित मिलीं। वह 22 अगस्त से अनुपस्थित चल रही हैं। बीईओ की रिपोर्ट पर बीएसए ने शिक्षिका को भी नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा है। बताते चलें कि इस समय स्कूलों में बच्चों की छुट्टी चल रही है। लेकिन सभी शिक्षकों को स्कूल समय पर जाना होता है। बीईओ लगातार निरीक्षण भी कर रहे हैं।