महराजगंज : तत्काल सिलाई के लिये कपड़ा उपलब्ध कराये जाने एवं ससमय निःशुल्क ड्रेस वितरण का कार्य कराये जाने के सम्बन्ध में।
अधिकारी , महराजगंज
पत्रांक / एसएसए / 3056-60 / 2020-21 दिनांक 26 सितम्बर , 2020 खण्ड शिक्षा अधिकारी
समस्त विकास क्षेत्र
जनपद - महराजगंज ।
उपयुक्त ( स्वतः रोजगार ) राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन , महराजगंज के पत्रांक / 204 / एन ० आर ० एम ० / बैठक / 2020-21 दिनांक 24.09.2020 के कम में आज दिनांक : 25.09.2020 को जिलाधिकारी महादेय की अध्यक्षता में हुयी समीक्षा बैठक में अवगत कराया गया है कि बेसिक शिक्षा के अन्तर्गत विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र - छात्राओं को निःशुल्क स्कूल ड्रेस उपलब्ध कराने हेतु लक्ष्य ( 65000 यूनिफार्म सेट ) के सापेक्ष अधिकतर विद्यालयों द्वारा ड्रेस सिलाई के लिय आदेश स्वंय सहायता समूह को दे दिया है , परन्तु कपड़ा उपलब्ध न कराने के कारण सिलाई का कार्य किये जाने में अवरोध उत्पन्न हो रहा है । जबकि निःशुल्क ड्रेस वितरण की समीक्षा निरन्तर उच्चाधिकारियों द्वारा की जा रही है तथा ड्रेस उपल्ध कराने में हो रहे विलम्ब को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी महोदय , महराजगंज द्वारा काफी रोष व्यक्त किया गया है ।
अतः आपको अन्तिम रूप से सचेत करते हुए निर्देशित किया जाता है कि जिन विद्यालयों द्वारा सिलाई का आदेश देकर कपडा उपलब्ध नहीं कराया गया है उन्हें कड़े निर्देश देते हुए तत्काल सिलाई के लिये कपड़ा उपलब्ध कराया जाये , जिससे ससमय निःशुल्क ड्रेस वितरण का कार्य कराया जा सके । अन्यथा की दशा में संबंधित अध्यापक के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करने के साथ ही साथ संबंधित विकास क्षेत्र के खण्ड शिक्षा अधिकारी को अपने कार्य एवं दायित्वों में लापरवाही बरतने के आरोप में उनके विरूद्ध विभागीय कार्यो की संस्तुति उच्चाधिकारियों की सेवा में कर दी जायेगी , जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व स्वंय आपका होगा ।
( ओम प्रकाश यादव )
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
महराजगंज।
पृ 0 सं 0 / एसएसए / / 2020-21 - तददिनांकित ।
प्रतिलिपिः - निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित ।
1. जिलाधिकारी महोदय , महराजगंज । 2. मुख्य विकास अधिकारी , महराजगंज।
3. उपयुक्त ( स्वतः रोजगार ) राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन , महराजगंज
4. उपयुक्त ( स्वतः रोजगार ) . महराजगंज ।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महराजगंज ।