प्रयागराज : ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर सक्रिय हुआ यूपी बोर्ड
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराज | प्रदेश के 28 हजार से अधिक स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर यूपी बोर्ड सक्रिय हो गया है। सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने सभी संयुक्त शिक्षा निदेशकों को 27 अगस्त को पत्र लिखकर वर्चुअल स्कूल और ई-ज्ञान गंगा के माध्यम से कराई जा रही पढ़ाई-लिखाई का ब्योरा मांगा है। शासन ने सचिव यूपी बोर्ड का निगरानी की जिम्मेदारी दी है।इसी क्रम में सचिव ने मंडल स्तरीय अधिकारियों से जानकारी मांगी है कि स्वयंप्रभा व दूरदर्शन चैनलों पर प्रसारित वीडियो को देखने वाले कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं की संख्या क्या है।
कितने छात्र हैं जो वीडियो नहीं देख पा रहे। जिले में स्कूलों की संख्या, प्रसारित वीडियो के विषय से संबंधित शिक्षकों की कुल संख्या और उसे देखने वाले शिक्षकों की संख्या क्या है। ऑनलाइन पढ़ाई के पर्यवेक्षण के लिए कुल नोडल अधिकारियों की संख्या, जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई या नहीं, कंट्रोल रूम में तैनात नोडल अधिकारी का नाम, पदनाम व मोबाइल नंबर क्या है। जेडी, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं नोडल अधिकारी द्वारा कितने स्कूलों का निरीक्षण अब तक किया गया, इसकी जानकारी भी मांगी है।