देवरिया : परिषदीय विद्यालयों की मानीटरिंग को बनेगा कंट्रोल रूम
हिन्दुस्तान टीम,देवरिया |
परिषदीय विद्यालयों की मानीटरिंग को बेसिक शिक्षा कार्यालय में कंट्रोल रूम बनेगा। इसके माध्यम से शासन से संचालित सभी योजनाओं की मानीटरिंग और शिक्षकों की उपस्थिति और अनुपस्थिति का ब्यौरा दर्ज किया जायेगा।
बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित जिले के 2130 विद्यालयों की मानीटरिंग अब बीएसए कार्यालय से होगी। बीएसए केबिन के बगल में एक कमरा इसके लिए आरक्षित किया गया है। इसमें एक कम्प्यूटर आपरेटर तैनात होगा। यह आपरेटर प्रतिदिन जिले के 25 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों बारी बारी से फोन कर विद्यालयों में उपलब्ध संसाधनों की जानकारी लेगा। कायाकल्प योजना के तहत हुए या हो रहे कार्यों की प्रगति, मिशन प्रेरणा के अंतर्गत आने वाले कार्यों, मध्यान्ह भोजन योजना (एमडीएम) समेत संचालित सभी योजनाओं के बारे में प्रधानाध्यापकों से बात कर जानकारी लेगा। इसकी रिपोर्ट विद्यालयवार कम्प्यूटर में दर्ज करेगा। प्रधानाचार्य और शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति का ब्यौरा भी आपरेटर दर्ज करेगा। इससे बेसिक शिक्षा अधिकारी को विद्यालयों की अद्यतन सूचना मिलती रहेगी।
ब्लॉकों में भी बनेगा कंट्रोल रूम
बीएसए कार्यालय की तरह प्रत्येक ब्लॉक की बीआरसी में कंट्रोल रूम बनेगा। यहां भी कम्प्यूटर आपरेटर प्रतिदिन ब्लॉक के 25 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को फोन जानकारी लेगा।
प्रधान से भी लिया जायेगा फीडबैक
विद्यालयों में कायाकल्प और अन्य संचालित योजनाओं के बारे में ग्राम प्रधान को फोनकर अलग से प्रगति की जानकारी ली जायेगी। दोनो विवरणों का मिलान कर वास्तविकत स्थिति का पता विभाग आसानी से लगा लेगा।
परिषदीय विद्यालयों की मानीटरिंग के लिए कार्यालय और बीआरसी में कंट्रोल रूम बनाये जा रहे हैं। इसके माध्यम से विद्यालयों में संचालित योजनाओं के बारे में और प्रधानाध्यापक और शिक्षकों की उपस्थिति आदि की जानकारी प्रतिदिन ली जायेगी। प्रधान को भी फोन कर योजनाओं का विवरण लिया जायेगा।
प्रकाश नारायण श्रीवास्तव
बेसिक शिक्षा अधिकारी