प्रयागराज : यूपी बोर्ड ने शुरू की इम्प्रूवमेंट/कम्पार्टमेंट परीक्षा की तैयारी
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराज | यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल इम्प्रूवमेंट/कम्पार्टमेंट और इंटर कम्पार्टमेंट की तैयारियां शुरू कर दी हैं। बोर्ड ने 5 से 20 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन लिए थे।हाईस्कूल में इम्प्रूवमेंट/कम्पार्टमेंट के लिए 15839 और इंटर कम्पार्टमेंट के लिए 15839 कुल 33344 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था। वैसे तो अभी परीक्षा की तारीख घोषित नहीं हुई है लेकिन बोर्ड ने सभी जिलों से केंद्र निर्धारण के प्रस्ताव मंगा लिए हैं।सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने 4 सितंबर को सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि वह इस बात को लेकर सुनिश्चित हो जाएं कि उनकी ओर से प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों में सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी। यदि कोई अड़चन समझ में आ रही हो तो 6 सितंबर तक संशोधित प्रस्ताव उपलब्ध करा दिए जाएंगे।यदि प्रस्तावित किए गए परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए परीक्षाएं आयोजित कराई जा सकती हैं तो इस आशय का प्रमाणपत्र सचिव यूपी बोर्ड को रविवार तक भेजना होगा। गौरतलब है कि इस साल से पहली बार इंटर के छात्र-छात्राओं को कम्पार्टमेंट की सुविधा दी जा रही है।