लखनऊ : फीस माफी के लिए सत्याग्रह करने पहुंचने लोग, पुलिस ने रोका, अभिभावकों के विरोध को देखते हुए वरदान स्कूल में पुलिस की गई तैनात
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊ |स्कूल फीस माफी की मांग को लेकर कुछ अभिभावक सोमवार को लक्ष्मणमेला पार्क में जल सत्याग्रह करने पहुंचे। पुलिस ने इन्हें मौके पर ही रोक दिया और ज्ञापन लेकर लौटा दिया। उनकी ओर से स्कूल फीस माफ किए जाने की मांग उठाई गई।बता दें, कुछ समाजसेवियों की स्कूल फीस माफी के लिए एक आवाज एक मिशन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी के तहत सोमवार को यह जल सत्याग्रह करने लक्ष्मण मेला पार्क पहुंचे थे।एक आवाज एक मिशन के संयोजक राकेश तिवारी का कहना है कि बीते दिनों हुए लॉकडाउन से लोगों की नौकरियां तक चली गई हैं। दावा है कि प्रदेश की करीब 23 करोड़ मध्यवर्गीय परिवार इससे प्रभावित हैं। फीस के कारण अभिभावकों की हालत खराब है। ऐसे में जब तक स्कूल खोला न जाए तब तक की फीस माफ होनी चाहिए।
फीस पर नाराज अभिभावक, स्कूल में बैठाई गई पुलिस
गोमती नगर के खरगापुर स्थित वरदान इंटरनेशनल अकादमी में फीस को लेकर अभिभावकों की नाराजगी को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई। स्कूल प्रशासन के विरोध में बड़े आंदोलन की आंशका को देखते हुए यह कदम उठाया गया। प्रशासन का दावा है कि विद्यालय में कुछ अभिभावकों के द्वारा फीस माफ करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किए जाने की सूचना आई थी। यह सूचना शुक्रवार को आई। किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए इस जानकारी पुलिस प्रशासन को दी गई। स्कूल में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस तैनात की गई। हालांकि, सोमवार को यह किसी भी तरह का प्रदर्शन नहीं हुआ।