वाराणसी : पूर्वांचल स्कूल एसोसिएशन ने उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा से अक्टूबर माह से चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोलवाने का अनुरोध किया
वाराणसी : कोरोना संक्रमण के चलते सभी स्कूल-कालेज मार्च से ही बंद चल रहे हैं। छात्रहित में शैक्षिक संस्थान ऑनलाइन क्लास चला रहे हैं। वहीं तमाम प्रयासों के बावजूद कई बच्चे अब तक ऑनलाइन क्लास से नहीं जुड़ सके हैं। इसे देखते हुए पूर्वाचल स्कूल एसोसिएशन ने उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा से अक्टूबर माह से चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोलवाने का अनुरोध किया है।
इस संबंध में उन्हें भेजे गए पत्र में कहा गया है कि अभिभावकों से लिखित सहमति के बाद 12 अक्टूबर से कक्षा-10 और कक्षा-12 के विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट वर्क, प्रैक्टिकल, असाइनमेंट सहित अन्य कार्यो के लिए बुलाने की अनुमति दी जाए।