लखनऊ : पोर्टल पर दर्ज होंगी माध्यमिक स्कूलों की सम्पत्तियां
शासन ने सभी सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रबंधकों व प्रधानाचार्य को स्कूल की संपत्तियों व छात्रों का विवरण अपलोड करने का दिया निर्देश
लखनऊ। प्रमुख संवाददाता राजधानी के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों का पूरा ब्यौरा आन लाइन होगा। इन स्कूल कॉलेजों के भवन, भूमि, चल अचल संपत्ति, शिक्षकों, कर्मचारियों, छात्रों की संख्या, शिक्षण विषय, वित्तीय स्थिति तथा राजकीय अनुदान सहित अन्य सभी जानकारियां माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट यूपीएमएसपी पर 4 दिनों में अपलोड होंगी। शासन के निर्देश के बाद लखनऊ के डीआईओएस मुकेश कुमार ने शुक्रवार को इसका आदेश जारी किया। उन्होंने सभी स्कूल कालेजों के प्रबंधकों तथा प्रधानाचार्य से सभी सूचनाएं खासकर चल अचल संपत्ति, जमीन की स्थिति, शिक्षकों, कर्मचारियों, छात्रों की संख्या, शिक्षण विषय, वित्तीय स्थिति, राजकीय अनुदान व वेतन की स्थिति, आरक्षित निधि, छात्र निधि, सहित सभी जानकारियां अपलोड करने को कहा है। यह सारी जानकारी विभाग के पोर्टल पर होगी। ताकि अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय से जुड़ी जानकारी एक क्लिक में मिल सके।