प्रयागराज : मानदेय में बढ़ोत्तरी नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी, भनवापुर ब्लॉक सभागार में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की हुई बैठक
अमर उजाला ब्यूरो मन्नीजोत। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की बैठक सोमवार को भनवापुर ब्लॉक परिसर में हुई। इसमें मानदेय बढ़ाए जाने की मांग की गई। मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी। प्रदेश महामंत्री प्रभावती ने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा मानदेय नहीं बढ़ाया जा रहा है जिससे वर्करों के समक्ष कई समस्याएं आ रही हैं लिहाजा मानदेय को बढ़ाया जाए। सरकार की ढुलमुल रवैए से आंगनबाड़ी वर्करों व सहायिकाओं में रोष है। सरकार उनकी मांगों की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है। ब्लाक अध्यक्ष कामिनी सिंह ने कहा कि 62 वर्ष आयु वाले प्रकरण में शासन से पत्राचार किया जा रहा है। साथ ही उच्च न्यायालय खंडपीठ इलाहाबाद में कानूनी प्रक्रिया चल रही है। संगठन के हित के लिए लड़ाई जारी रहेगी। इस दौरान सरिता सिंह, नंदनी मिश्र, पूनम त्रिपाठी, उषा, पद्मावती सिंह, कुसुम मिश्र, मकबूल आलम, रमावती पांडेय, अंबिका प्रसाद, अरुण पांडेय आदि मौजूद रहे।