प्रयागराज : एससीएसटी का फर्जी प्रमाणपत्र लगाकर नौकरी हासिल करने वाला असिस्टेंट प्रोफेसर निलंबित
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज अनुसूचित जनजाति गोंड का फर्जी प्रमाण्पत्र लगाकर गवर्नमेंट गल्र्स पीजी कॉलेज, गाजीपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी हासिल करने वाली डॉ. पूजा सिंह को उच्च शिक्षा निदेशालय ने सोमवार को निलंबित कर दिया।नियुक्ति में फजीवाड़े को लेकर कुछ दिनों पहले ही निदेशालय ने मायावती गवर्नमेंट गल्र्स पीजी कॉलेज, बादलपुर, गौतमबुद्ध नगर की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. आभा सिंह को भी निलंबित कर दिया था।उच्च शिक्षा निदेशालय ने जुलाई में प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालयों, राजकीय महाविद्यालयों और अशासकीय महाविद्यालयों में तैनात 11412 शिक्षकों की जांच कराई थी। इस दौरान 27 मामले संदिग्ध पाए गए थे। 30 जुलाई को जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद उच्च शिक्षा निदेशालय ने सभी 27 संदिग्ध मामलों की अलग से जांच शुरू कराई। इन संदिग्ध शिक्षकों की फाइलें निदेशालय ने तलब कर ली थीं। जांच में सामने आया कि गवर्नमेंट गल्र्स पीजी कॉलेज, गाजीपुर की असिस्टेंट प्रोफेसर पूजा सिंह ने अनुसूचित जनजाति गोंड का फर्जी प्रमाणपत्र लगाकर नौकरी हासिल कर ली, जबकि वास्तव में वह अन्य पिछड़ा वर्ग की हैं। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. वंदना शर्मा ने बताया कि पूजा सिंह को निलंबित कर दिया गया और चार्जशीट जारी कर उनका जवाब मांगा गया है। अगर जवाब संतोषजनक नहीं हुआ तो असिस्टेंट प्रोफेसर की सेवा समाप्त कर दी जाएगी। इससे पूर्व जांच में मिले 27 संदिग्ध मामलों के तहत एक सितंबर को मायावती गवर्नमेंट गल्र्स पीजी कॉलेज, बादलपुर, गौतमबुद्ध नगर की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. आभा सिंह को निलंबित किया गया था, जिन्होंने अनुसूचित जाति का फर्जी प्रमाणपत्र लगाकर नेेट की डिग्री हासिल कर ली थी, जबकि वास्तव में वह अनुसूचित जाति की नहीं हैं।