नई दिल्ली : CTET 2020 Exam Date सीटीईटी परीक्षा के लिए जल्द जारी हो सकता है डेटशीट, जानें यहां पूरी डिटेल
CTET 2020 Exam Date: सीटीईटी परीक्षा (CTET Exam Date) उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय या किसी अन्य केंद्रीय विद्यालय में भर्ती के लिए आवेदन करने के योग्य हैं.
CTET 2020 Exam Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही KVS / NVS / Misc स्कूलों में भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षकों के लिए सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) आयोजित करेगा. CTET July 2020 की परीक्षा 5 जुलाई को आयोजित होने वाली थी. लेकिन COVID-19 महामारी के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. CBSE आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जल्द ही नई CTET Exam Date की घोषणा करेगा.
सितंबर महीने से कई प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जा रही है. इससे उम्मीद की जा रही है कि इस महीने के अंत तक परीक्षा की डेट जारी की जा सकती है. हालांकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक रूप से किसी भी प्रकार का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है. CBSE CTET पेपर I और पेपर II के लिए दो चरणों में सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) आयोजित करता है.
CTET पेपर 1 उन उम्मीदवारों के लिए है जो कक्षा I-V के शिक्षक बनना चाहते हैं और CTET पेपर 2 कक्षा VI-VIII शिक्षकों के लिए है. सीटीईटी पात्रता प्रमाण पत्र (CTET Certificate) किसी भी सरकारी या निजी स्कूल में शिक्षण कार्य को सुरक्षित करने के लिए उम्मीदवारों के लिए आवश्यक है. सीटीईटी परीक्षा (CTET Exam Date) उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय या किसी अन्य केंद्रीय विद्यालय में भर्ती के लिए आवेदन करने के योग्य हैं.