लखनऊ : प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट का फैसला, कई स्कूल नहीं खुलेंगे, कुछ में सिर्फ 10 वीं व 12वीं की क्लास चलेंगी
हिन्दुस्तान ब्यूरो,लखनऊ | राजधानी के करीब 30 स्कूल सोमवार से नहीं खुलेंगे। वहीं, कई स्कूल प्रबंधन ने 10वीं और 12वीं के छात्रों की ही बुलाने का फैसला लिया है। ज्यादातर निजी स्कूल हैं। इनमें, कई स्कूल ऐसे हैं जो दशहरा के बाद खुलेंगे। वहीं, कुछ प्रबंधन दीवाली तक इंतजार करने का मन बनाकर बैठे हैं।एसकेडी एकेडमी की निवेदिता भट्ट ने बताया कि कक्षा 10 और 12 के बच्चों को बुलाया गया है।
यह है स्कूलों की स्थिति :
राजधानी में करीब 1040 स्कूल हैं। इनमें, 30 के अभी न शुरू होने की बात सामने आई है।पायनियर मॉन्टेसरी स्कूल में दो नवम्बर से कक्षाएं शुरू होगी। प्रिंसिपल शर्मीला सिंह ने बताया कि हाफ इयरली की ऑनलाइन परीक्षाएं चल रही हैं। परीक्षाओं के बाद ही शुरू किया जाएगा। अवध कॉलिजिएट के प्रबंधक सर्वजीत सिंह ने बताया कि कक्षाएं नवम्बर के पहले सप्ताह में कक्षाएं शुरू की जाएंगी।लामार्टीनियर कॉलेज की प्रिंसिपल अश्रिता दास ने बताया कि वह दीपावली के बाद क्लासेज शुरू करने पर फैसला लेंगी।जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के चेयरमैन सर्वेश गोयल ने बताया कि उनके स्तर पर तैयारियां पूरी हैं। लेकिन, फिलहाल खोलने के संबंध में फैसला नहीं लिया गया है। सेंट जोजफ कॉलेज के अनिल अग्रवाल ने बताया कि स्कूल की ठाकुरगंज शाखा में कक्षाएं 26 अक्तूबर को शुरू होगी।
अभिभावक बोले, पढ़ाई के साथ बच्चों की सुरक्षा में कोई चूक न हो
स्कूल आने वाले बच्चों के लिए अभिभावकों का सहमति पत्र अनिवार्य किया गया है। केन्द्रीय विद्यालय के 59 स्कूलों के करीब 24 हजार अभिभावकों से सहमति मांगी तो 15 प्रतिशत से भी कम ने भेजने को मंजूरी दी। अभिभावकों का कहना है कि बच्चों की पढ़ाई जरूरी है लेकिन, स्वास्थ्य और भी जरूरी है। पढ़ाई के साथ बच्चों की सुरक्षा में कोई चूक न हो।