गोरखपुर : गाजियाबाद की शिक्षिका के कागजात पर गोरखपुर में 10 साल से नौकरी कर रही महिला, ऐसे हुआ खुलासा
संवाद न्यूज एजेंसी, गोरखपुर।
गाजियाबाद की शिक्षिका रूपम राय ने गोरखपुर में तैनात शिक्षिका रूपम राय पर कूटरचित दस्तावेजों का इस्तेमाल कर नौकरी हासिल करने का आरोप लगाया है। गाजियाबाद की शिक्षिका का कहना है कि मानव संपदा पोर्टल के जरिए उन्हें इस फर्जीवाड़े की जानकारी हुई। बेसिक शिक्षा अधिकारी को लिखे पत्र में गाजियाबाद की शिक्षिका ने अपने पैन कार्ड, शैक्षणिक दस्तावेजों को चुराकर आरोपी के गोरखपुर में दस वर्षों से नौकरी करने का आरोप लगाया है। मामला संज्ञान में आने के बाद से बेसिक शिक्षा विभाग ने गोरखपुर में कार्यरत शिक्षिका का वेतन रोकते हुए उन्हें नोटिस जारी किया है।
विज्ञापन
पत्र के मुताबिक, शिक्षिका ने बताया कि मानव संपदा पोर्टल पर जानकारी अपलोड करने के बाद से उन्हें कोड एलॉट हुआ। ऑनलाइन जांच करने के दौरान उन्हें पता चला कि इस कोड का इस्तेमाल सरदारनगर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मुंडेरवा की शिक्षिका रूपम राय की ओर से किया जा रहा है। जिसके बाद उन्होंने एसटीएफ के साथ-साथ गोरखपुर के बीएसए से शिकायत की है। विभाग ने आनन-फानन में आरोपी शिक्षिका को सभी शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ 16 अक्तूबर को कार्यालय में तलब किया है, जहां दोनों के दस्तावेजों का सत्यापन होगा।
बीएसए बीएन सिंह ने बताया कि गाजियाबाद की शिक्षिका ने गोरखपुर में कार्यरत शिक्षिका पर कूटरचित दस्तावेजों के सहारे नौकरी हासिल करने का आरोप लगाया है। विभाग ने आरोपी शिक्षिका का वेतन रोकते हुए नोटिस जारी किया है। 16 अक्तूबर को शिक्षिका को शैक्षणिक प्रमाणपत्रों के सत्यापन के लिए कार्यालय बुलाया गया है।